एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए द्वारा 8 जुलाई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ परिचयात्मक बैठक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार का फूलों का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों से संबंधित कई मुद्दों को रखा। महाप्रबंधक ने यूनियन को सकारात्मक निदान का आश्वासन दिया। वहीं यूनियन द्वारा उत्पादन व उत्पादकता में प्रबंधन को अपेक्षित सहयोग की बात कही गयी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार सहित यूनियन के पीके विश्वास, कमलेश गुप्ता, मोहम्मद निजाम अंसारी, नरेश कुमार, कयामुद्दीन अंसारी, नबी हुसैन, राकेश कुमार आदि श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
130 total views, 1 views today