एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र के कथारा ओपी परिसर में 27 फरवरी की संध्या बैठक का आयोजन किया गया। यहां नये ओपी प्रभारी जितेश कुमार द्वारा परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया था।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, क्षेत्र के दर्जनों अमन पसंद जनता से नये ओपी प्रभारी ने परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि उन्होंने बीते 24 फरवरी की देर रात्रि यहां पदभार ग्रहण किया हूँ। बैठक में आगामी 8 मार्च को होनेवाले महा शिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तंत्र द्वारा किए जानेवाले प्रयासों से ओपी प्रभारी ने अवगत कराया।
बैठक में नये प्रभारी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से हर स्तर पर उन्होंने सहयोग की अपील की। इसके लिए उन्होंने सभी तरह के जन समस्याओं को आपसी तालमेल बनाते हुए ओपी पुलिस द्वारा पहल करने का आश्वासन दिया। वहीं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उपस्थित जनों ने कहा कि सभी धर्मों के अमन पसंद जनों के सामूहिक प्रयास से अबतक हर पर्व-त्योहारों में ओपी क्षेत्र शांति पूर्ण माहौल का इतिहास रहा है। आगे भी सभी का स्थानीय पुलिस को सहयोग मिलता रहेगा।
मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, सअनि संतोष सरदार, कथारा पंचायत की मुखिया पुनम देवी, पंसस दुलारी देवी, बांध पंचायत के पंसस चंद्रदेव यादव के अलावा गुप्तेश्वर पांडेय, शमसुल हक, रामचंद्र यादव, विजय यादव, राजेश कुमार पांडेय, शराफत हुसैन, उप मुखिया प्रमोद कुमार, सतेन्द्र कुमार दास, गोबिंद यादव, आदि।
कलीम अंसारी, पूर्व मुखिया मो. मुश्ताक, हासिम अंसारी, जाबिर आलम, बिनोद यादव, घनश्याम यादव, बबलू यादव, पूर्व पंसस गोपाल यादव, प्रदीप यादव, मो. मुर्शिद अंसारी, मुर्शिद अली, पिंटू कुमार, गंगा राम नायक, इंद्रजीत पासवान, शांति देवी, कयामुद्दीन अंसारी, बेलाल अहमद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
79 total views, 1 views today