इनमौसा प्रतिनिधियों ने नए पीओ और चीफ मैनेजर का स्वागत किया
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के नए परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी से परियोजना कार्यालय मे इनमौसा की परिचयात्मक बैठक हुई।
इस अवसर पर इनमौसा के प्रतिनिधियों ने नए पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी और चीफ मैनेजर शैलेश प्रसाद को बुके देकर स्वागत किया। पीओ राकेश कुमार सत्यार्थी ने उपस्थित इनमोसा प्रतिनिधियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
पीओ ने कहा कि इनमौसा साथियों के साथ मिलकर काम करने पर ही परियोजना का कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि माइनिंग सरदार और ओवरमैन कोयला उत्पादन में अहम भूमिका होती है। पीओ ने कहा कि इनमोसा प्रतिनिधियों से औद्योगिक संबंध बरकरार रखने का पूरा प्रयास रहेगा।
बैठक के दौरान इनमोसा के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए परियोजना के सचिव जयराम सिंह ने कहा कि कोयला उत्पादन करना ही माइनिंग सरदार और ओवरमैन का पहला उद्देश्य रहता है। जिसमें इनमोसा के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहता है। सिंह ने कामगारों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया।
जिसमें मुख्य रूप से नये कामगारों के क्वार्टर आवंटन, क्वार्टर मेनटेनेंस, प्रोन्नति, सर्विस बुक दुरुस्त करना, माइन्स में कामगारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना, कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा नियम का पालन आदि शामिल है।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कामगारों का सर्विस बुक दुरुस्त है। किसी का शिकायत आएगा तो अविलंब दुरुस्त कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष शशांक शेखर, टीकू महतो व लालदेव रजक, सहायक सचिव अशोक सरकार, ऋषिकेश प्रसाद व जगदीश बाउरी सहित आनन्द विश्वकर्मा, रोशन तिवारी, उदय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
133 total views, 2 views today