नवगठित विस्थापित संवेदक समिति का पीओ के साथ परिचयात्मक बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नवगठित विस्थापित संवेदक समिति जारंगडीह कोलियरी व् आरआर शॉप शाखा पदाधिकारियों का परिचयात्मक बैठक जारंगडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ 15 जून को किया गया।

इस अवसर पर समिति के तमाम पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने पीओ को अपना व्यक्तिगत परिचय दिया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने कहा कि सभी का सार्थक सहयोग हमेशा मिलेगा जिससे परियोजना का कार्य सही तरह से संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जारंगडीह का कोयला उत्पादन लक्ष्य 8 लाख 80 हजार टन दिया गया है, जबकि दिसंबर के बाद यदि टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग का कार्य संपन्न हो जाए तो जारंगडीह कोलियरी का टारगेट 15 लाख हो जाएगा। तब जारंगडीह का भविष्य अगले 13 साल संभव होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद यासीन उर्फ हाफिज, सचिव संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ बूबूदा और मोहम्मद नजीर द्वारा परियोजना पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अपने संवेदक मित्रों के तरफ से पीओ को समय देने के लिए साधुवाद दिया और उनसे सहयोगत्मक रवैया रखने का आश्वासन भी लिया।

इस मौके पर मोहम्मद एकराम, योगेंद्र सिंह, देव नारायण यादव, दिलीप यादव, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सेवक चौहान, दीपक चौहान, विनोद यादव, मोहन यादव, मोहम्मद शाहिद, श्यामल सरकार, मुकू चौहान, नितेश गुप्ता, नितिन कुमार, ललित रजक, गौतम राम, मोहम्मद हुसैन उर्फ लंबू, मनोहर भूईया, रवि कुमार चौहान,आदि।

सुनील राम, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मिन्हाज, वसी अकरम, शहजाद अंसारी, मोहम्मद सज्जाद अंसारी, नरेश करमाली, शुभम गुप्ता, नीरज झा, कमाल सहित अन्य संवेदक उपस्थित थे, जबकि परियोजना पदाधिकारी के निजी सहायक रिसभ भी परिचयात्मक बैठक में मौजूद थे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *