एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में 22 जुलाई को पीओ के साथ इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित यूनियन (Union) के पदाधिकारियों द्वारा परियोजना क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं से परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार को अवगत कराया गया।
बैठक में कहा गया कि प्रबंधन द्वारा कोयले की समुचित आपूर्ति कर वाशरी को सुचारू रूप से चलाएं, ताकि श्रमिकों को बेवजह बैठने की जरूरत ना पड़े। बैठक में श्रमिकों को जरूरत के अनुसार संडे ड्यूटी देने पर बल दिया गया।
यूनियन पदाधिकारियों ने रिक्त पदों पर पदोन्नति देकर भरने, मृत एवं सेवा निवृत कामगारों के आश्रितों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, गार्बेज एवं नालियों की समय बद्ध साफ सफाई कराने, सड़क किनारे लगे झाड़ जंगल को हटाने तथा ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव करने, आदि।
बांध कॉलोनी में सुचारू रूप से जलापूर्ति की व्यवस्था करने, मलेरिया को देखते हुए कॉलोनियों में फागिंग कराने, रेलवे कॉलोनी में पानी एवं बिजली की व्यवस्था ठीक करने के अलावा वाशरी में स्थित जलपान गृह में लाइट की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई।
बैठक में राकोमयू के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश सिंह, शाखा सचिव रंजय कुमार सिंह के अलावा कमल कांत सिंह, मुरारी प्रसाद, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, उदय कुमार, पिंटू राय, बीएन तिवारी, अरुण सिंह सहित दर्जनों यूनियन कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today