संवेदक परिवार का प्रतिष्ठान के विकास में अहम योगदान-हरिश्चंद्र
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। विस्थापित संवेदक समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा 29 जुलाई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी के सभागार में नवनियुक्त पीओ बसंत कुमार साहू की परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता पीओ साहू तथा संचालन समिति के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। यहां खान प्रबंधक के एस मीणा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नवनियुक्त पीओ साहू ने इस अवसर पर कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से परियोजना का उत्पादन कार्य रुका हुआ है। सभी चीजों को दुरुस्त कर निकट भविष्य में पूर्व की तरह सुचारू रूप से कार्य चल सके। इसको लेकर पूरे प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि संवेदक सीसीएल परिवार का हीं एक अंग है।
प्रवधान के अनुरूप जिस प्रकार का भी सहयोग किया जा सकता है। वे करने का काम करेंगे। इसके पूर्व साहू अपने कोल इंडिया में नियुक्ति से लेकर कथारा तक के सफर के संदर्भ में संगठन के सदस्यों को अवगत कराया। विस्थापित संवेदक समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने संगठन के कार्यप्रणाली और प्रतिनिधियो द्वारा किए जा रहे काम से पीओ को अवगत कराने का कार्य किया।
खान प्रबंधक मीणा ने भी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे नियम के अनुरूप पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। प्रबंधन द्वारा सकारात्मक सहयोग किया जायेगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा समिति के संरक्षक बालदेव यादव, गोविंद यादव, सुशील कुमार सिंह, रामचंद्र यादव, गोपाल यादव, राधेश्याम तिवारी आदि लोग ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नागेश्वर यादव, केदार यादव, प्रणवानंद चौधरी, भरत मेहता, विधानचंद्र चौधरी, नेपाली यादव, राजेश यादव, विनय मिश्रा, विकास सिंह, अनिल यादव, सुमित यादव, लालेश्वर यादव, बुबू दा आदि उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today