एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी (General MK Punjabi) के सात जून की संध्या परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।
इस बैठक में एटक के महामंत्री लखन लाल महतो ने तमाम पदाधिकारियों का परिचय करवाया। इसके उपरांत महामंत्री महतो द्वारा मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं पर विशेष चर्चा किया गया।
साथ हीं सरप्लस क्वाटर, मांटिको नाला से ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, कामगारों के वेतन विसंगति में सुधार करने आदि विषयों को बैठक में रखा गया। महाप्रबंधक ने बिजली, पानी, आवासों की मरम्मति सहित अन्य विषयों पर यूनियन को कार्य निष्पादन का भरोसा दिलाया।
इस बैठक में यूनियन की ओर से चंद्र शेखर झा, मथुरा यादव, सुरेश शर्मा, नवीन कुमार विश्वकर्मा, रामेश्वर साव, बलराम नायक, विश्वनाथ महतो, रामेश्वर गोप, देवाशीष रजवार, शशि भूषण ओहदार, नीरज महतो, लक्ष्मण यादव, रामविलास रजवार, गोपी चंद यादव, आदि।
विनोद कुमार, संजय दत्ता, निवारण केवट जबकि अधिकारी की ओर से महाप्रबंधक के अलावे क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, गुरु प्रसाद मंडल, ज्ञान वर्धन लाल, कर्मी के रूप में शब्बीर अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।
181 total views, 1 views today