एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा-बोकारो थर्मल मार्ग पर स्थित ऑटो लाइफ सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प में 12 अप्रैल को नाइट्रोजन एयर फिलिंग की शुरुआत की गयी। मौके पर बड़ी संख्या में बाईक सवारों ने अपनी बाईक में नाइट्रोजन डलवाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फुसरो के श्री इंटरप्राइजेज (Enterprises) के प्रभारी सौरभ कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लगने से क्षेत्र के वाहन मालिक एवं चालकों को वाहन चलाने में काफी सहूलियत होगा।
उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन से टायर, ट्यूब की लाइफ बढ़ जाएगी। साथ ही वाहन का माइलेज भी पहले से काफी बेहतर होगा। गुप्ता ने बताया कि पुरे बेरमो अनुमंडल में फुसरो के बाद यहां इस मशीन को लगाया गया है।
मौके पर श्री इंटरप्राइजेज के दीपक कुमार गुप्ता, ज्ञानी कुमार नायक के अलावा हिंदुस्तान पैट्रोलियम ऑटो लाइफ सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप कथारा के सुरेश महतो, योगेंद्र महतो, निलेश वर्मा, के एल तिवारी सहित दर्जनभर वाहन मालिक उपस्थित थे।
232 total views, 1 views today