काफ़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उतरा
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थान के हद में बेको में 3 जनवरी को अजीबों मामला देखने को मिला, जहाँ एक युवक केटीएम बाइक (KTM Bike) परिजनों से दिलाने की जिद में आकर मोबाईल टावर पर जा चढ़ा। अपनी मांगो को पुरा कराने को लेकर घण्टों नशे में धुत्त होकर युवक अपने परिजनों को परेशान करता रहा।
हालांकि जैसे हीं कुछ युवकों की नजर उसकी हड़कत पर पड़ा तो उसे दो लोगों ने टावर मे चढ़कर काफी मशक्क़त कर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह उतरने का नाम ही नही ले रहा था।
इस बाबत बताया जाता है कि बगोदर थाना के हद में बेको पूर्वी का युवक टूपलाल महतो नशे में धुत होकर 65 मीटर मोबाइल टावर पर जा चढा। युवक द्वारा अपने परिजनों को केटीएम बाइक दिलाने की जिद करने लगा। बाइक नही मिलने पर खुद को टावर से कुद कर जान देने की बात कहने लगा।
युवक को बहुत समझाने के बाद भी समझने का नाम नही ले रहा था। जिससे परेशान परिजनों को अंत में पुलिस तक बुलाने की नौबत आन पड़ी। दो घंटे तक युवक नशे में धुत होकर परिजनों और उपस्थित रहिवासियों को टावर से कुद जाने की बात कहता रहा। इस बीच सूचना पर बगोदर पुलिस उक्त गाव पहुँच कर मामलें की जानकारी ली।
बताया जाता है कि उक्त टावर पर चढ़े युवक को बहला-फुसला कर ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे सकुशल नीचे उतारा गया। इधर युवक के इस हरक्कत को देखने के लिए घण्टों रहजवासियों की भीड़ भी जमी रही।
बताया जाता है कि उक्त युवक नशा का भी सेवन करता है। जिससे परिजन परेशान रहते हैं। लेकिन युवक की हरकत के वजह से पुलिस को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
189 total views, 1 views today