प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उच्च विद्यालय परिसर में 23 दिसंबर को शिक्षक बहाली के लिए साक्षात्कार लिया गया।
उक्त विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के आदेश पर निकाली गई विज्ञापन के तहत 23 दिसंबर को विद्यालय कार्यालय में आए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया गया।
बता दें कि, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि विषयों के शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था। कुल आए 14 आवेदनों में विद्यालय पहुंचे दस महिला, पुरुष अभियार्थियो से साक्षात्कार लिया गया।
इस संबंध में प्रधानाध्यापिका निभा आयंद ने बताया कि सभी का साक्षात्कार सुरक्षित है। सक्षम अभ्यर्थियों को नववर्ष 2024 में नियुक्ति सह सहमति पत्र दी जायेगी। अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लेने वाले शिक्षकों में केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के कमलेश कुमार, विकास कुमार, एनजेएस कॉलेज जैनामोड से सेवानिवृत शिक्षक एबी सिंह आदि शामिल थे।
यहां प्रधानाध्यापिका निभा ने साक्षात्कार में शामिल आमंत्रित शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। मौके पर भूमि डॉनेटर सह शिक्षाविद भीम पाल, प्रधानाध्यापिका निभा आयंद आदि मौजूद थे।
192 total views, 1 views today