प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के कथारा, बीएंडके और ढोरी क्षेत्र के ऑफीसर्स क्लब (Officers Club) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योगोत्सव प्रतीक्षा कार्यक्रम के तहत 15 अप्रैल को अधिकारियों और महिला समिति के सदस्यों ने योग किया।
इस अवसर पर कथारा जीएम एमके पंजाबी (GM MK Punjabi), बीएंडके जीएम एमके राव और ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का अभिन्न अंग है।
इसके बाद योग से संबंधित सामान्य योग अभ्यास, योग विराम (वाई-ब्रेक) अभ्यास, विशेषज्ञ द्वारा योग पर व्याख्यान, योग प्रदर्शन कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए।
मौके प्रतूल कुमार व राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित नीलम पंजाबी, अर्चना अग्रवाल, चंद्रकला राव, कुमकुम सिंह, रेखा भारती, विश्वास वत्स, मोहम्मद तौकीर आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today