योग दिनचर्या में शामिल होगा तभी सुंदर समाज की कल्पना संभव-श्रीकांत प्रसाद
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को बोकारो जिला के हद में तेनूघाट डिग्री कॉलेज परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज के छात्रों को प्रभारी प्राचार्य श्रीकांत प्रसाद द्वारा बताया गया कि कैसे वे योग के द्वारा अपने स्वस्थ तन मन के द्वारा एक सुंदर समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक योग हमारे दैनिक दिनचर्या में शामिल नहीं होगा, तब तक हम एक सुंदर समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
इसलिए योग सबके लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पूरी टीम ने जहां एक ओर योग दिवस मना कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रति रुचि तथा उसे प्रभावपूर्ण तरीके से उपयोग हेतु बल दिया, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने हेतु भी संकल्पित किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति संकल्प लेते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु उपस्थित जनों ने वृक्ष रोपने, उसे संरक्षित करने तथा उसके प्रति अपनी जवाबदेही को पूर्ण करने का संकल्प लिया। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर बनाने हेतु अपने हर पारिवारिक कार्यक्रम पर एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर महावीर प्रसाद यादव, संजीव कुमार महाराज, प्रेम सागर प्रसाद, दिनेश्वर स्वर्णकार, धनंजय रविदास, रावण मांझी, विनय कुमार यादव, शंकर सिंह सहित महाविद्यालय कर्मी, छात्र मौजूद थे।
110 total views, 1 views today