वैशाली जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम

महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे देश सहित विदेशों में योग दिवस की धूम रही। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अलावे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने योग दिवस के अवसर पर रहिवासियों को योग की महत्ता को लेकर जागृत किया।

जानकारी के अनुसार योग दिवस के अवसर पर वैशाली जिला के हद में महुआ प्रखंड के कन्हौली खेल मैदान में ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर अरोग्य भारती के प्रांतीय अधिकारी संजय सिंह और अभय कुमार ने योग के संबंध में छात्रों को जानकारी दी और कई प्रकार के योग करवाए। उन्होंने उसके लाभ बतायें। उपस्थित जनों के बीच योग पुस्तिका और फलदार – छायादार एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में लालगंज अंचल के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत पंचायत के मुखिया पति नीरज कुमार और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास के माध्यम से रहिवासियों को निरोग रहने के बारे में बताया।

इस अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में भी जगह-जगह योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का एक तैयार रूप देखने को मिला। दिल्ली एनसीआर के वैशाली के योगाचार्य सीमा सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से पूरे देश में पहले भूमिहार महिला समाज की सदस्यों को योगाभ्यास कराया, जिसमें वैशाली जिले के महिला सदस्यों ने भी भाग लिया।

भूमिहार महिला समाज के फाउंडर अध्यक्ष प्रीति प्रिया ने बताया कि आज पूरे देश से भूमिहार महिला समाज की सदस्या ऑनलाइन मिलकर योग अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में योग के अभ्यास के कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। दिल्ली से योगाचार्य सीमा सिंह ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से सबों को योगाभ्यास कराया और योग के लाभ को बताया।

महिला सशक्तिकरण के लिए योग की थीम के साथ विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज सफलतापूर्वक मनाया गया। जिस जोश और जुनून के साथ हम सभी अलग अलग शहरों से इतनी सुबह मिले वह सच मे सुखद अनुभूति थी।

 420 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *