सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में स्थित गुवा वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर दर्जनों रहिवासियों के बीच जूट बैग का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार हर साल 3 जुलाई को दुनिया भर में मनाए जाने वाले इस दिवस में गुवा वन क्षेत्र कार्यालय में जागरूकता और सफाई अभियान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे गुवा वन क्षेत्र के रेंजर
परमानन्द रजक ने कहा कि प्लास्टिक, अपनी गैर-बायो डिग्रेडेबल प्रकृति के कारण, पर्यावरण में जमा होता रहता है, जिससे वन्य जीवों, पारिस्थितिकी तंत्रों और संभावित रूप से मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचता है।
इस अवसर पर दर्जनों रहिवासियों के बीच जूट बैग का वितरण किया गया। मौके पर छोटे लाल मिश्रा, कमल कृष्ण महतो, निर्मल महतो, समीत कुमार बनर्जी, जितेंद्र बहम, योगेश सिंकू, मो. इसलाम व अन्य उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today