एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में एक मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मजदूर प्रतिनिधियों ने शहीद खनिक साथियों को याद किया।
मौके पर उपस्थित तमाम जनों ने श्रमिकों के योगदान को नमन किया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने श्रमिक दिवस की बधाई दी एवं कहा कि यह दिन हमारे श्रमिक भाइयों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है।
मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए दुनिया भर में हर साल एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने श्रमिकों के सम्मान की रक्षा करने के लिए एक साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ढोरी क्षेत्र प्रगति के जिस मुकाम पर है उसकी बुनियाद कामगारों की मेहनत ने तैयार की है।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन यू के पासवान, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव कुमार, क्षत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उईके सहित यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, शिवनंदन चौहान, विकास सिंह, आर उनेश, महारुद्र सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, जवाहरलाल यादव, दिनेश सिंह, नरेश महतो, जयनाथ मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today