ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अतिथि भवन में 4 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद बोकारो जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव होसिल प्रसाद दुबे और कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह के अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बोकारो जिला कमेटी का गठन कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर अधिकार पत्र और परिचय पत्र भी दिया।
मौके पर परिषद के झारखंड प्रदेश महासचिव उमेश कुमार राम ने बोकारो जिला कमेटी के अध्यक्ष मुनीश कुमार वर्मा, उपाध्याय डॉक्टर नंदलाल प्रसाद वर्मा, महासचिव नरेंद्र प्रसाद वकील, सचिव सुनील कुमार राय तथा संयुक्त सचिव अमृतलाल मेघा को माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि परिषद के बोकारो जिलाध्यक्ष मुनीश कुमार वर्मा ने कमेटी का विस्तार कर अच्छे कार्य करने की उम्मीद जताई है। इससे क्षेत्र में मानवाधिकार हनन मामलों के त्वरित निबटारे का मार्ग प्रसस्त होगा। इससे पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों का मुनीश कुमार वर्मा द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
ममता सिन्हा/
305 total views, 1 views today