आंतरिक एवं स्थानीय समिति करेगी यौन उत्पीड़न मामलों का निवारण

समाहरणालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 22 अगस्त को आईसीडीएस के तत्वाधान में समाहरणालय कक्ष में आयोजित कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर आंतरिक एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह- कार्यशाला के आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी समीर ने कहा कि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निवारण आंतरिक शिकायत समिति तथा स्थानीय शिकायत समिति के द्वारा किया जाएगा। इसमें दोषी को सजा दिये जाने का प्रावधान है।

अगर किसी निर्दोष व्यक्ति को महिला कर्मी के द्वारा गलत ढंग से फंसाया जा रहा है तो जांचोपरांत उसे सजामुक्त भी किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न एवं निवारण अधिनियम-2013 की विस्तृत जानकारी आमजनों के बीच पहुंचाया जा सके। इस संबंध में अन्य संबंधित विभाग को भी इस अधिनियम का प्रचार-प्रसार एवं इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।

कार्यशाला में कहा गया कि सभी विभाग अपने कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थल पर बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट तथा बैठक इत्यादि के माध्यम से जन समुदाय एवं कार्य स्थल पर कार्यरत कर्मियों को इस अधिनियम के बारे में जानकारी देंगे।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा द्वारा बताया गया कि कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों को आंतरित एवं स्थानीय शिकायत समिति के समक्ष 30 दिनों के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करनी है। समिति द्वारा दर्ज शिकायत पर 90 दिनों के अंदर मामलों को जाँच कर निष्पादन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह कोई न्यायालीय कार्रवाई नहीं है।

इसमें वकील की जरुरत नही पड़ती है। स्वयं वादी एवं परिवादी के बयान के आधार पर तथा समिति द्वारा जांचोपरांत इसका निर्णय किया जाता है। इसके अंतर्गत वादी एवं परिवादी के बयानों तथा निर्णयों को गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने कहा कि संगठित एवं असंगठित कार्यस्थल पर जहां 10 कर्मी कार्यरत है, वहां समिति का निर्माण होना आवश्यक है। समिति का गठन जिलास्तर पर किया जा चुका है।

कार्यशाला में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, प्रबंधक संचार एवं प्रलेखा, सी -3 एक्सपर्ट, प्रबंधक क्षमता वर्धन महिला विकास निगम पटना, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी छपरा सदर, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्प लाइन, जिला मिशन समन्वयक एवं लैगिंक विशेषज्ञ, जिला समन्वयक एवं जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान सारण, सिवान एवं गोपालगंज के आंतरिक एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *