एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में महतो मार्केट फुसरो स्थित गोल कॉमर्स क्लासेस में झारखंड इंटरमीडिएट में टॉप छात्र छात्राओं के लिए कोचिंग संस्थान के संचालक प्रकाश कुमार द्वारा 3 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने कहा कि गोल कॉमर्स क्लासेस की शिक्षा काफी अव्वल दर्जे की है। जिससे हर वर्ष कोचिंग संस्थान से छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय तथा कॉलेजों में टॉप आकर कोचिंग संस्थान का नाम रोशन करते रहे हैं।
निवर्तमान वार्ड पार्षद भरत कुमार वर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज व् देश की भी चिंता करना चाहिए। अपने शिक्षा के बल पर वे समाज को आगे ले जाने का भी काम कर सकते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी सुशांत राईका ने कहा कि गोल कॉमर्स क्लासेस हमेशा छात्रों के लिए एक अच्छा शिक्षण संस्थान की तरह कार्य करता रहा है।
टॉप छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से बीडीए कॉलेज टॉपर अंशिका कुमारी, जेएसएम कॉलेज टॉपर स्मृति कुमारी, रामविलास+2 विद्यालय के प्रिंस कुमार, रानू कुमारी, जेएसएम के सेकेंड टॉपर फस्ट डिवीजन में तन्नू कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुदिया कुमारी के अलावा भी काफी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
223 total views, 1 views today