क्षेत्र में बड़े घटना को अंजाम देने की तैयारी जुटे थे अपराधी
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बीते दिनों गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर (Bullets Police Inspector) ने तत्परता दिखाते हुए अंतर्राज्यीय अपराधी को धर दबोचा। अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की जुगाड़ में थे।
इस संबंध में 25 दिसंबर को बेरमो एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने ललपनियाँ स्थित एक क्वार्टर से यूपी के प्रतापपुर के एक शातिर अपराधी रंजीत यादव समेत तीन को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का सरगना कुतुबउद्दीन समेत चार अपराधी फरार होने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर ठिकानों में छापेमारी जारी है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो 8 एमएम की गोली को बरामद किया। वहीं तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है। पेशेवर अपराधी व मास्टर माइंड सरगना कुतुबुद्दीन कार्रवाई के दौरान फरार होने में सफल रहा। जो हाल में ही तेनुघाट जेल से बाहर आया था। यूपी का शूटर रंजीत यादव ने बताया कि कुतुबुद्दीन ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए यूपी से उसे बुलाया था। हजारीबाग बोकारो जिले के कई स्थानों में लूट की घटना को अंजाम भी दिया है। घटना के दौरान प्रयुक्त गाड़ी गोला थाना क्षेत्र में खराब हो जाने के कारण किसी स्थान में खड़ी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि शूटर रंजीत यादव को सरगना कुतुबउद्दीन ने ललपनियाँ स्थित एक क्वार्टर में एक परिचित के साथ कई दिनों से ठहरा रखा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शूटर के साथ दो अन्य स्थानीय युवकों को भी क्वार्टर से दो कट्टा, 8 एमएम की दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं इन तीनों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल को भी जब्त किया है। पुलिस छापेमारी कर हथियार बरामदगी और हुए गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण मान रही है। ससमय करवाई कर खूनी वारदात को अंजाम देने की मंशा को नाकाम कर दिया है। खबर से पूरे ललपनियाँ में सनसनी फैल गई है।
259 total views, 1 views today