प्रहरी संवाददाता/बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में घाघरा (Ghabra) इंटर साइंस कॉलेज बगोदर (Inter Science College Bagodar) के छात्रों ने लाॅक डाउन के समय पूरे 12 माह का मासिक शुल्क माफ करने को लेकर बीते 5 दिसंबर को बगोदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया। आवेदन की प्रतिलिपि बगोदर विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी और सांसद को भी दिया है।
इसके पूर्व छात्रों ने बगोदर स्टेडियम में एक बैठक की। जिसमें कहा कि हम सभी छात्र घाघरा इंटर साइंस कॉलेज बगोदर में अध्ययनरत है। कोविड-19 करोना काल में हम लोगों के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाने के कारण हम सभी छात्रगण अपने वर्ग का मासिक शुल्क देने में असमर्थ हैं। उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए मासिक शुल्क माफ करवाने की मांग की गई है। यदि आगामी 7 दिसंबर तक आवेदन के आलोक में उचित निर्णय नहीं लिया गया तो सभी छात्र 8 दिसंबर को अपने महाविद्यालय के कार्यालय के चौखट में एक दिवसीय धरना व 9 दिसंबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की लिए विवश होंगे। आवेदन में पंकज कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, जतिन कुमार, रमेश कुमार, अनुज कुमार, विवेक कुमार, राणा शेखर कुमार, नागेश्वर कुमार, पप्पू कुमार, संजीत कुमार, अतीक अहमद, विशाल कुमार, संदीप पासवान, लालचंद महतो, आनंद कुमार, सूरज साव, नीतीश कुमार, राजेश कुमार रवानी, अनिल कुमार समेत दर्जनों छात्रों के संयुक्त हस्ताक्षर है।
454 total views, 1 views today