एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्रांगण में 22 दिसंबर को अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में रोल प्ले, फैंसी ड्रेस तथा सॉन्ग कंपटीशन शामिल है। प्रतियोगिता डीएवी कथारा के जूनियर और सीनियर दोनों विंग में आयोजित किए गए।
उक्त जानकारी देते हुए डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक व् मीडिया प्रभारी एन एल मिश्रा ने बताया कि कंपटीशन का मुख्य केंद्र बिंदु रोल प्ले और फैंसी ड्रेस काफी आकर्षक एवं मनोहरी दिखा। इस अवसर पर बच्चों ने उपस्थित सभी शिक्षकों तथा बच्चों के मन को अपने विभिन्न क्रिया कलापों से मंत्र मुग्ध कर दिया।
मंच का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर अलका स्मृति द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक की भूमिका में एन एल मिश्रा, बी के दसौंधी तथा विद्यालय के संगीत शिक्षक वी.पी हिमांशु रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने कहा कि बच्चों का उत्साह प्रशंसनीय है। कहा कि इस विद्यालय के बच्चे प्रतिभा के बहुमुखी आयामो को उत्कर्ष पर ले जाने में जी तोड़ प्रयास करते हैं, जो एक अच्छे परिणाम का द्योतक है।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों में जयप्रकाश गिरी, रंजीत कुमार सिंह, आकांक्षा राय, अमरनाथ यादव, ए के झा, ए के गोस्वामी, जयपाल साव, विमलेश कुमार, उर्वशी राय, चंद्रिका पांडा, पंकज कुमार, डॉ आर एस मिश्रा, राजेश शर्मा, मदन चौधरी, जितेंद्र दुबे, पी एन चौधरी, अमित पांडेय, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, अतुल कुमार सिंन्हा, रितेश कुमार, विजय कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, आदि।
शर्मिला ठाकुर, आराधना सिंह, बीणा कुमारी संजना पांडेय, रजवंत कौर, मधु मल्लिका उपाध्याय, ओसिन, अदीब अहमद, मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेश चौहान, संजय महतो, विजेंद्र कुमार, सुधांशु यादव, नीरज सिंन्हा, पी के पॉल, राहुल कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today