एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में 7 अगस्त को सीसीए कार्यक्रम के तहत अंतर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम था सावन। जिसमें विद्यालय के कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में सावन थीम पर बच्चो ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड जोन जी के निदेशक एवं डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजना से न केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों मे आत्मविश्वास बढ़ता है।
ऐसे क्रियाकलापों में बच्चों की सहभागिता अवश्य होनी चाहिए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में विद्यालय के सीसीए कोऑर्डिनेटर बी. के. दसौंधी एवं संगीत शिक्षक संगीत कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा अलिस्बा नय्यर ने किया।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, पीएन चौधरी, डॉ आर. एस. मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, ए. के. गोस्वामी, धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक, जितेंद्र दुबे, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पांडेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीणा कुमारी, आराधना सिंह, मधुमल्लिका उपाध्याय, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, आदि।
विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के. के. पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, सी. के. सिंह, कार्यालय कर्मी लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय सहित तमाम शिक्षिकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
96 total views, 1 views today