ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट महाविद्यालय में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर (Sem)-6 की परीक्षा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रारंभ की गई।परीक्षा दो पाली में प्रारंभ की गई है। पहली पाली में स्नातक वाणिज्य में 116 परीक्षार्थियों में से 114 उपस्थित हुये जिसमें 2 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में स्नातक कला अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र के 30 परीक्षार्थी में से एक अनुपस्थित रहे। इस तरह 29 उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा अधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी, परीक्षा नियंत्रक महावीर यादव, परीक्षा उपनियंत्रक धन्नजय रविदास ने कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई। केंद्र अधीक्षक तिवारी ने बताया कि परीक्षा 28 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि यहां कोविड 19 की सख्ती से पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न
कराया जा रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के श्रीकांत प्रसाद, एसके मांझी, कालीचरण एवं कार्यालयकर्मी रघुनाथ प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
260 total views, 2 views today