गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। करोड़ों रुपया लूटने वाला अंतर जिला बैंक लुटेरा को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आये उक्त लुटेरा को ढ़ाई साल से वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार इन तीन जिलों सहित सूबे के दूसरे शहरों में वह कई बैंक लूट व् डकैती की घटना को अंजाम दे चुका था।
बताया गया कि तीनों जिलों में उसके खिलाफ कई आपराधिक संगीन मुकदमा दर्ज था। जिसको लेकर तमाम जिलों के पुलिस एवं एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान वैशाली पुलिस ने उसे उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वैशाली ज़िला मुख्यालय हाजीपुर में वर्ष 2021 के जुलाई महीने में अपराधियों ने दिन दहाड़े एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ से अधिक की राशि का लूट लिया था।इस बैंक लूट में आरोपी इंद्रसेन कुमार का नाम सामने आया था।
इस मामले में पहले भी पुलिस कई अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी दौरान आम सूचना इकाई को सूचना मिला कि आरोपी इंद्रसेन देहरादून में रह रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई।
गठित टीम देहरादून के लिए रवाना हुआ, जहां से पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के हद में सकरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र इंद्रसेन कुमार को देहरादून से गिरफ्तार कर वहां से उसे हाजीपुर लेकर आयी। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
270 total views, 1 views today