एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 23 जून को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर स्तरीय अंतर्विभाग अभिसरण समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला स्वस्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों, चास नगर निगम, आईसीडीएस, नगर परिषद फुसरो, पेयजल एवं स्वछता विभाग, एफओजीएसआई (FOGS विभाग, बोकारो जनरल अस्पताल, डब्लूएचओ, पी.एस.आई. इण्डिया व पार्थ के प्रतिनिधि शामिल थे।
उक्त बैठक में मजरुर रहमान खान एवं मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन पीएसआई (PSI) इंडिया द्वारा सभी विभाग के प्रतिनिधिओं को एक ही अभिसरण मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बैठक का लक्ष्य और उदेश्य के बारे में समस्त प्रतिनिधियों को अवगत कराया, ताकि शहरी गरीब एवं मलिन वर्गियों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन वस्तियों के रहिवासियों तक स्वस्थ्य सेवाए विभिन्न माध्यम जैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पोली क्निनिक व अटल क्लिनिक के माध्यम से दी जा रही है। उसे और भी बेहतर करना है। साथ ही जिन संस्थान में पेयजल एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध नही है। वहां इसकी सुविधा जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन बस्तियों की मैपिंग किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से जल्द से जल्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक प्रत्येक तिमाही में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित कराते हुए करें। साथ ही उन्होंने सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की, ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब रहिवासियों की सुविधा बेहतर हो सके।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस पखवारा में सभी यूपीएचसी (UPHC) में परिवार नियोजन के चॉइस के लिय बास्केट ऑफ चॉइस होनी चाहिए और पुरुषो की भागीदारी बढ़नी चाहिए। साथ ही समस्त यूपीएचसी में आईयूसीडी(IUCD) के उपकरण उपलब्ध करने का निर्देश दिया।
जिला प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निवेदिता ने कहा कि सभी प्राइवेट क्लिनिक के माध्यम से जिला स्वस्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त परिवार नियोजन के समस्त अस्थाई विधि को नि:शुल्क वितरण करने का निर्णय लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन डीएलओ डॉ सेलीना टुडू द्वारा की गई।
145 total views, 1 views today