गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा लगभग दो माह से वैशाली जिला में स्वीप गतिविधि के अंर्तगत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 25 अप्रैल को वैशाली जिला के हद में राजापाकर प्रखंड के कर्णपुरा हाई स्कूल में मतदाता जागरूकता को लेकर संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
चौपाल में उपस्थित सभी रहिवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।
इसी तरह वैशाली जिले के अन्य प्रखंड यथा पातेपुर, चेहरकला, बिदुपुर, जंदाहा, महनार, लालगंज, वैशाली, भगवानपुर, बेलसर आदि में भी संध्या चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के अधिकार का उपयोग करने की अपील आँगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों के माध्यम से की गई।
जानकारी के अनुसार वैशाली के उप विकास आयुक्त द्वारा फूलाड़ पंचायत एवं चक पीताम्बर ग्राम में मतदान के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मतदाताओं एवं आम जनों से मुलाकात की गयी। उपस्थित सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान के दिन अपने परिवार के सभी मतदाताओं को साथ मतदान केंद्र ले जाने की अपील की गयी। महनार नगर परिषद के सभी बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी बीएलओ से अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मिलकर मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। जीविका द्वारा महनार एवं गोरौल प्रखंड के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जीविका दीदियों, जीविका से जुड़े अन्य सदस्य एवं जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं परिवार के सभी मतदाताओं, आसपास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। बुनियाद केंद्र बिदुपुर, महनार, पातेपुर के कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उपस्थित सभी मतदाताओं ने लोकसभा आम निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चुनाव का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं में जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली द्वारा अपने वाहन में वैशाली जिला का इलेक्शन लोगो लगाकर सभी मतदाताओं को इस चुनाव के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया गया।
296 total views, 1 views today