एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी मुख्य चौक चौराहों पर आने जाने वाली वाहनों की प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सघन जांच किया गया। उक्त जानकारी बोकारो के जिला जनसंपर्क कार्यालय कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।
डीपीआरओ कर्मी ने बताया कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव व् इस माह में होनेवाले दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर 11 अक्टूबर को जिले के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर आने व जाने वाली सभी वाहनों के साथ-साथ समानों की सघन जांच की गयी। कुमार के अनुसार वाहन जांच अभियान अगले माह चुनाव तक लगातार चलेगा।
जांच मुख्यत: बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर बालीडीह टोल प्लाजा, बोकारो-डुमरी मार्ग पर हिंदुस्तान ब्रिज बेरमो फुसरो, फुसरो-धनबाद मार्ग पर दुग्धा मोड़, पेटरवार-तेनुघाट चौक सहित अन्य जगहों पर किया जा रहा है। सभी चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच किया जा रहा है।
253 total views, 1 views today