टीम द्वारा 54 हजार रुपए का काटा गया चालान
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना क्षेत्र (Verma Police station Area) के फुसरो जैनामोड मुख्य सड़क मार्ग के बेरमो थाना के समीप बोकाराे ट्रेफिक डीएसपी पूनम मिंज (DSP Poonam munh) के आदेशानुसार 30 मार्च को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान बाइक के हेलमेट तथा चार पहिया वाहन के सीट बेल्ट के अलावा कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। इसमें चालको के द्वारा कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं दिखाने के कारण चालान काटा गया।
वाहन चेकिंग अभियान के साथ बिना हेलमेट और कागजात के चालकों को 53 हजार ऑनलाइन (Online) व एक हजार रूपये का ऑफलाइन फाइन काटा गया। यहाँ ट्रेफिक के एएसआई मनोज कुमार दास (ASI Manoj Kumar Das) व सोमा मुंडा ने कहा कि नियमो का उलंघन में पकड़े जाने पर वाहन चालको पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान काफी संख्या में वाहन जब्त किए गए। बाद में कागजात आदि की जांच कर व फाइन की वसुली कर छोड़ दिया गया। मौके पर बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं।
कहा गया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट तथा चार पहिया चालक सीट बेल्ट जरूर पहनें।
वहीं बिना कागजात वाले वाहन चालको में चेकिंग अभियान से अफरा-तफरी मचा रहा। मौके पर ट्रैफिक कोंस्टेबल रामचंद्र राम, रवि हांसदा, मो. सलीम सहित बेरमो थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।
201 total views, 1 views today