फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो यातायात (Bokaro Traffic)डीएसपी (DSP) के आदेशानुसार 20 दिसंबर को बेरमो थाना के समीप सघन वाहन जांच किया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों से दंड स्वरुप राशी की वसूली किया गया।
यातायात बोकारो के अवर निरीक्षक पारस टुडू ने बताया कि उक्त जांच में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले खासकर दोपहिया वाहन जो बिना हेलमेट बिना कागजातों के गाड़ी चलाने से बाज नहीं आते बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों से 1000 का चालान काटा गया। बाकी अन्य कागजातों के लिए अलग-अलग चालान काटा गया है। चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले के साथ अन्य कागजातों की भी जांच की गई। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना कागज के कहीं ना निकले और चार पहिया वाहन मालिकों से आग्रह है कि वे बिना सीट बेल्ट गाड़ी न चलाये। बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने से जानमाल की क्षति होती है।
429 total views, 1 views today