विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के व्यस्ततम गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public school) के समीप 19 जनवरी को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान रोड सेफ्टी टीम बोकारो की ओर से किया गया।
स्वागं डीएवी के समीप 19 जनवरी को चले वाहन जांच अभियान में आने जाने वाले दोपहिया वाहनों मे अधिभार, हेलमेट, मास्क एवं कागजात देखे गए। वहीं चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट ना लगाने पर वाहन चालको को कड़ी चेतावनी दी गई।
बोकारो रोड सेफ्टी टीम के अधिकारी शिव शंकर चौधरी ने बताया कि वाहनों से जुर्माना वसूलना ही नहीं बल्कि लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना भी है। साथ ही लोगों के बीच नियम से वाहन ना चलाने को लेकर होने वाली घटनाओं से अवगत कराना है, ताकि सड़क में कम हादसा हो और लोग सुरक्षित रहे। मौके पर टीम को सहयोग करने के लिए गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामेश्वर महतो पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
467 total views, 1 views today