विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा 28 मार्च को जिला के हद में गोमियां के चार लॉज में सघन जांच एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व गोमियां अंचल के इंस्पेक्टर कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित चार लॉज में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गोमियां इंस्पेक्टर महेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की चार टीम गठित कर एक साथ 28 मार्च की दोपहर सघन जांच एवं निरीक्षण किया गया।इस निरीक्षण अभियान को लेकर गोमियां इंस्पेक्टर प्रसाद ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर निरीक्षण और जांच किया जा रहा है।
कहा कि निरिक्षण में इन होटलों में कई तरह की कमियां पाई गई, जिसे लेकर होटल व् लॉज संचालको निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सभी होटलों व् लॉज में सीसीटीवी कैमरा चार दिनों के भीतर लगाने को कहा गया हैं। साथ हीं लॉज में ठहरने वालों के आधार कार्ड की कॉपी एवं रजिस्टर को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया।
उन्होंने निरीक्षण के क्रम में किसी तरह की कोई आपत्तिजनक चीज बरामद होने की बात से इनकार किया। निरिक्षण अभियान में कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार के अलावा आईईएल थाना प्रभारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी तथा ललपनियां ओपी पुलिस टीम शामिल थी।
170 total views, 2 views today