प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। ग्राहक सेवा केंद्र तेनुघाट (Tenughat) में 23 जनवरी को बीमा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राहक सेवा केंद्र तेनुघाट में आने वाले ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अमित कुमार श्रीवास्तव (Director Amit Kumar shrivastava) के द्वारा ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें 18 से 50 वर्ष के लोगों को इस खाता का लाभ मिलता है। जिसमें मात्र 330 रुपये की वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के बारे में बताया कि इसमें 18 से 70 वर्ष के लोगों को लाभ मिलता है। जिसमें मात्र 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये बीमा का लाभ मिलता है। इस दौरान खाता धारक पूनम गुप्ता, विजय सोरेन, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे। जिन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजना का प्रमाण पत्र ग्राहक सेवा केंद्र तेनुघाट के संचालक अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
295 total views, 2 views today