ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों का निष्पादन करा सके, इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में 3 जुलाई को जिला जज प्रथम राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में जिला जज प्रथम रंजन ने उपस्थित अनुमंडल के पीएलवी सदस्यों को बताया कि वह अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को आगामी 10 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दें। उन्हें बताएं कि वह अपना आवेदन अपने अधिवक्ता के माध्यम से या फिर खुद से न्यायालय में देकर अपने मामलों का निष्पादन करवा सकते हैं। जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार ने भी पीएलवी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र (SDJM Sanjeet Kumar chandra) ने भी पीएलवी के सदस्यों को बताया कि वे सभी अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करे और न्यायालय में उपस्थित होकर अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने की जानकारी दें। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आकर अपने मामलों का निष्पादन करवा सके।
बैठक में पीएलवी सदस्य कृष्णा रजक, बबलू दास, नीलू कुमारी प्रियदर्शी, विष्णु कुमार मिश्रा, ज्योति माला सिन्हा, कनक लता सिन्हा, रूबेदा खातून, महावीर महतो, चंद्रदेव मांझी मौजूद थे। उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव व् तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी। चंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हाइब्रिड मोड में होगी।
204 total views, 1 views today