समाहरणालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 18 फरवरी को जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक की गयी। बैठक में जिला के हद में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था एवं आपूर्ति के साथ-साथ विकास से संबंधित अन्य कार्यों की भी नियमित समीक्षा एवं मोनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में जिलाधिकारी समीर ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन से संबंधित मामलों में संबंधित कार्यकारी विभाग, जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं संबंधित अंचलाधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करेंगे तो प्रक्रिया जल्दी पूरी की जा सकेगी। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को बकाया बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को उपभोक्तावार बकाया बिजली बिल की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।
ग्रामीण नल जल योजना के बकाया बिजली बिल का भुगतान संबंधित मुखिया के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर बिजली बिल के भुगतान की प्रतिदिन मोनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में कहा गया कि ग्रामीण नल जल योजना की नियमित जांच के लिए पंचायत स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विभिन्न वार्डों के साथ टैग किया गया है। सभी सम्बद्ध किये गए पदाधिकारियों को नियमित रूप से योजनाओं की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।
कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभुको को सूचीबद्ध करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ हीं कहा गया कि इसमें किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। कहा गया कि महादलित टोलों के सर्वे में विकास मित्र भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिये आवेदन लिया जा रहा है। अभी तक 112 पंचायतों से आवेदन प्राप्त नहीं हुये हैं। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इन सभी प्रखंडों से आवेदन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। बैठक में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना एवं कुसुम योजना का पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा गया।
जिला के हद में लहलादपुर में पशु अस्पताल के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित करने का निर्देश बैठक में अंचलाधिकारी को दिया गया। बाढ़ पशु आश्रय स्थल के निर्माण के लिए सोनपुर में उपयुक्त जमीन चिन्हित करने को कहा गया। सभी नगर निकायों में मत्स्य बाजार के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कहा गया कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर मतदाता सूची में 90 वर्ष या अधिक आयु के दर्ज मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
इस कार्य को संबंधित बीएलओ के माध्यम से वास्तविक रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुड़े थे।
87 total views, 2 views today