संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। हर ऐसे पर्व या मौके पर सुरक्षा तंत्र को सक्रिय कर विधि व्यस्था संधारण की दिशा में प्रशासनिक सक्रियता तेज कर दी जाती है, ताकि आमजनों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की मुश्किलों पर पैनी नजर बनी रहे। इसी के मद्देनजर 26 मार्च को आयोजित शांति समिति की बैठक में वैशाली (Vaishali) के जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita singh), पुलिस अधीक्षक मनीष के अलावा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में खासकर दो पर्वों के मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन की रणनीतियों की क्या स्थिति होगी,इन्हीं बिंदुओं पर अधिकारियों के बीच गहन विमर्श चला। जिसमें जिलाधिकारी ने पहले से दी गई हिदायतों पर अमल करने का निर्देश दिए। उधर एसपी ने भी आमजनों की सुरक्षा पर विभागीय रणनीतियों और निर्णयों को मातहत अधिकारियों से साझा किया। बैठक में कहा गया कि पूर्व की भांति होली में डीजे बजाने पर प्रशासनिक अंकुश रहेगा। सार्वजानिक स्थलों पर होली मिलन समारोह भी वर्जित बताया गया है।
315 total views, 2 views today