ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट में 24 जनवरी को समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में छुटे कार्यों को गति देने को लेकर निर्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट शशि शेखर द्वारा जिला समन्वयक दिलीप कुमार, प्रखंड समन्वयक पेटरवार रुद्रेश्वर शर्मा, कसमार अनिल कुमार महतो, गोमिया मनोज कुमार, नावाडीह कमलेश कुमार, सोशल मोबिलाइजर एवं यूनिसेफ सहयोगी सुरेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार, आशिफ कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनुरोध अग्रवाल के साथ कार्य की प्रगति को बढ़ाने हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।
जिसमें हर घर जल हुए विलेजों को एक स्टार से बढ़ा कर फाइव स्टार करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत छुटे हुए कार्यों को गति दिलाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वैसे जरूरत मंद लाभुक जिनको शौचालय नही मिला है, वे स्वयं शौचालय बना कर जल सहिया के माध्यम से 12 हजार रुपये का सहयोग राशि ले सकते है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजना का लाभ जनों तक पहुंचाने के लिए तत्पर है।
121 total views, 1 views today