एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में 13 जून को जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी की नियुक्ति, प्रमुख जलशायों के समीप दीवाल लेखन एवं स्थायी होर्डिंग बोर्ड अधिष्ठापन, अर्थ गंगा सहित जैविक खेती, टूरिज्म प्रमोशन, आर्द्रभूमि विकास एवं वर्षा जल संचयन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त चौधरी ने बोकारो जिला अंतर्गत नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त द्वारा सफाई के लिए रोस्टर तैयार कर रोस्टर अनुरूप सफाई करने का निर्देश दिया गया, जिसका समय समय पर जिला एवं अनुमंडल स्तर की टीम द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने गंगा समिति का कार्य एवं इनके सदस्यों की भूमिका को नियोजित तरीके से तैयार करने का निर्देश दिया। इसके लिए एक्शन प्लान तैयार करने को भी कहा गया। साथ ही सफाई हेतु टीम तैयार करने के साथ-साथ कराये जा रहे कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन करने को भी कहा गया। बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
149 total views, 2 views today