विशेष अवसरों पर छात्रों के लिए तिथि भोजन का करें आयोजन-उपायुक्त
समाहरणालय में उपायुक्त ने की जिला स्टीयरिंग-सह-मोनिटरिंग कमेटी की बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त ने 24 मई को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मोनिटरिंग कमेटी की बैठक की।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में विशेष अवसर यथा महापुरूषों/छात्रों के जन्मदिन एवं क्षेत्रीय पर्व त्योहार (दशहरा, दिवाली, काली पूजा, होली, रामनवमी, क्रिशमश, नेवान, ईद, मकर सक्रांति, गुरू पर्व आदि) में तिथि भोजन (विशेष भोजन) का आयोजन करने का निर्देश दिया।
इसके लिए उपायुक्त ने डीईओ/डीएसई को निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों के बीच पोषण के महत्व एवं स्वास्थ्य तथा तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने के लिए पोषण पखवारा आयोजित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जागरूकता कार्यक्रम, पोषण साहित्य अभियान, प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम, माता-पिता/अभिभावक की सहभागिता बढ़ाने, पारंपरिक एवं स्थानीय भोजन को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता चलाने को कहा। उन्होंने पारंपरिक एवं स्थानीय भोजन में बच्चों के समूचित पोषण के लिए बेसन/चावल/सूजी/मरूआ/मुंग आदि का रोटी बनाने, सत्तु पराठा/पुरी, नारियल खाद्य सामग्री, साबुदाना का खीर, मरूआ का केक/रोटी, डुसका/चीला आदि बनाने का निर्देश दिया।
वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं/शिक्षिकाओं/सेविका – सहायिका को ग्रीष्म अवकाश के बाद हेल्थ संबंधित सत्र/कार्यशाला आयोजित करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर उन्होंने जरूरी निर्देश दिया। साथ ही, विद्यालयों का नियमित जिला/प्रखंड/पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों/अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण के लिए पत्र जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि निरीक्षण क्रम में एमडीएम की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे।
34 total views, 34 views today