फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदान संस्था, तेजस्विनी महिला संघ, जरीडीह एवं जागृति महिला संघ, खैराचातर की पहल से ऑक्सीजन कोन्सेंट्रेटर युक्त कोविड केयर सेंटर, महिला एवं शिशु देखभाल केंद्र एवं पुरुष देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया गया।
जरीडीह में मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर शेयर एंड केयर, पिरामल फाउंडेशन और डीएस ग्रुप के वित्तीय सहयोग से प्रदान संस्था द्वारा आवश्यक उपकरण और सुविधाएँ उपलब्ध करायीं गयीं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों और अन्य वक्ताओं ने संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की तीसरी लहर से समुदायों को बचाने के लिए बहुत सार्थक कदम है।
वक्ताओं ने कहा कि इन सुविधाओं से स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय स्तर पर कोविड से निबटने में बड़ी सहायता हो पायेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रदान संस्था की टीम को-ऑर्डिनेटर जयश्री मोहंता ने संबोधित किया।
प्रखंड के कार्यक्रम में जरिडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन, जिला सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र कुमार, जरीडीह चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश, जिला परिषद् सदस्या सुनीता टुडू, बेरमो विधायक के निजी सचिव राजेश कुमार सिंह, नरेन्द्र महतो, आदि।
जरीडीह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, तांतरी उत्तरी मुखिया निरंजन मिश्रा, जीवन जगन्नाथ, हुमाना पीपल टू पीपल संस्था के जोनल डायरेक्टर भरत दयाल, तेजस्विनी महिला संघ की अध्यक्षा गायत्री देवी, बिंदिया सिंह, सुमित्रा देवी, उपेन्द्र कुमार, विजय ठाकुर, ट्राइबल हैप्पीनेस सामाजिक संस्थान के संरक्षक अखिल महतो आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today