प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सेवा भारती बोकारो (Bokaro) महानगर एवं जिला प्रशासन (स्वास्थ्य), बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में 7 जून को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेक्टर-9 / डी परिसर में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर सचिव राम वचन सिंह (Secretary Ram vachan Singh), जिला प्रशासन के प्रतिनिधि रोशन कुमार एवं वेगम खातून, निरीक्षिका शुभावती देवी, रेखा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर आस-पास मोहल्ला व स्लम एरिया के 45 + आयु वर्ग के महिला-पुरुषों का टीकाकरण किया गया।
मौके पर सेवा भारती बोकारो महानगर के सचिव राम वचन सिंह की उपस्थिति में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अनुशासित रूप से टीकाकरण कार्यक्रम व्यवस्थित कराया गया। इस टीकाकरण अभियान से जुड़े नर्स, कर्मचारी एवं सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन तथा स्वागत किया गया। साथ ही उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सेवा भारती की विशेष भूमिका बतलाते हुए कहा कि शहर की स्लम एरिया से लेकर सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि कोरोना महामारी के चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि स्थानीय सेवा भारती के कार्यकर्ता, निरीक्षिका, शिक्षिका संपर्क कर तथा प्रेरणा देकर लोगों का पंजीयन कराकर वैक्सीनेशन केंद्र पर टीका दिलवा रहे हैं। उपरोक्त टीकाकरण को सफल एवं व्यवस्थित करने में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-9 डी के प्रबंध समिति, निरीक्षिका शुभावती देवी, रेखा देवी, मधु कुमारी, रीमा कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
232 total views, 2 views today