दबंग दारोगा के खिलाफ क्षेत्र पत्रकारों ने बैठक कर खोला मोर्चा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना में पदस्थापित एक दरोगा की दबंगई से क्षेत्र के भोले भाले रहिवासी खासे परेशान है। और तो और उक्त दारोगा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने में अपनी सानी समझता है। उक्त दारोगा द्वारा बीते दिनों स्थानीय एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों ने उक्त दारोगा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त घटना को लेकर कसमार प्रखंड के पत्रकारों की एक बैठक 23 अक्टूबर को कसमार स्थित शिवाजी चौक में आयोजित की गयी। बैठक में कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला रहिवासी वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर महतो के साथ थाना के दारोगा रजिद आलम द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना कड़ी निंदा की गयी।
आयोजित बैठक में पत्रकार महतो ने बताया कि बीते 22 अक्टूबर को शाम करीब सात बजे एसआई रजिद आलम दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे। आलम ने खुद को कसमार का थाना प्रभारी बताया और धौंस दिखाना शुरू कर दिया। बार-बार पूछे जाने के बावजूद घर आने का कोई कारण नहीं बताया। वह घर के अंदर प्रवेश कर गये तथा परिवार के महिला-पुरुष सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया। बैठक में पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया।
कहा कि पत्रकार महतो क्षेत्र के वरिष्ठ, ईमानदार व सरल स्वभाव के पत्रकार हैं। उनके साथ इस तरह की घटना को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपस्थित पत्रकारों ने बोकारो के एसपी से उक्त दारोगा सहित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कसमार एवं पेटरवार के पत्रकार आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता पत्रकार दीपक सवाल एवं संचालन शेखर शरदेंदु ने किया। मौके पर पत्रकार रमेश चंचल, विकास गोस्वामी, हेमंत कुमार महतो, अशोक महतो, नीरज भट्टाचार्य, बैजनाथ महतो, राकेश कुमार शर्मा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।
52 total views, 1 views today