एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के निर्देश पर पांच सदस्यीय निरिक्षण टीम ने 7 सितंबर को क्षेत्र के गोविंदपुर कॉलोनी का दौरा किया। टीम में क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य शामिल थे। टीम ने किए गए कायाकल्प योजना के तहत कुल 714 क्वार्टरों का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार निरिक्षण दल ने गोबिंदपुर कॉलोनी के मजदूर कॉलोनी माइनस टाईप, बी टाईप डबल स्टोरी, चार तल्ला तथा ए टाइप आवासों की गहनता से जांच की। साथ हीं कॉलोनीयों में रह रहे रहिवासी सीसीएल कामगारों तथा उनके परिवारजनों से आवासों की स्थिति के बारे में पूछताछ की।
जिसके तहत 540 माइनस क्वार्टर, 158 बी टाइप क्वार्टर (जिसमें डबल स्टोरी तथा चार तल्ला शामिल) और 16 ए टाइप क्वार्टर का निरीक्षण क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य एवं पांच प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।
बताया जाता है कि 31दिसंबर 2021 में कायाकल्प के अंतर्गत निष्पादित कार्यों का निरीक्षण 9 माह के बाद प्रबंधन एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति के द्वारा किया गया। दल द्वारा कार्य को लगभग संतोषजनक पाया गया।
निरिक्षण के क्रम में क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों द्वारा यहां नालियों की मरम्मति, सेफ्टी टैंक का रिपेयरिंग, पानी निकासी की समस्या, गारवेज की समस्या सहित अन्य कार्यों पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिस पर प्रबंधन ने कहा कि यह सब भी जल्द ही कराया जाएगा।
इस मौके पर निरिक्षण दल में प्रबंधन टीम में गोविंदपुर पीओ डी. के. गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, आदि।
क्षेत्रीय असैनिक प्रबंधक सुमन कुमार तथा क्षेत्रीय वित प्रबंधक राजेश कुमार के अलावा क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य कामोद प्रसाद, राजू रविदास, नवीन विश्वकर्मा, मोहम्मद इकबाल, कमलेश गुप्ता, बाल गोविंद मंडल, शमशुल हक, गणेश राम तथा राजेंद्र सागर शामिल थेl
203 total views, 1 views today