क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड द्वारा स्वांग-गोविंदपुर फेस टू परियोजना माइंस का निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खदान क्षेत्रों में सुरक्षा मानको को बनाये रखने को लेकर सीसीएल मुख्यालय रांची के निर्देश पर क्षेत्रीय स्तर सेफ्टी बोर्ड बनाया गया है, जो प्रबंधन को समय समय पर खदानों का निरिक्षण कर दिशा निर्देश देने का काम करती रही है, ताकि खान दुर्घटना को शून्य किया जा सके।

इसे लेकर 17 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर फेस-टू परियोजना माइंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बोर्ड सदस्यों ने उत्पादन फेस पर लाइटिंग व्यवस्था की कमी, माइंस में चल रहे वाटर मोटर पंप में शेड की कमी पाई। साथ ही हॉल रोड़, उत्पादन फेस पर बैंच सिस्टम आदि सेफ्टी व्यवस्था में सुधार पाया गया।

निरिक्षण के क्रम में प्रबंधन की ओर से उपस्थित पीओ एके तिवारी ने लाइटिंग की कमी एवं मोटर पंप शेड कमी को जल्द ही अपने स्तर से दूर करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर बोर्ड सदस्यों में सीटू के निजाम अंसारी, एचएमकेपी के इम्तियाज खान, एटक के बीके झा,
जमसं के अशोक रविदास, आदि।

इनमोसा के अवधेश कुमार सिंह, सीएमयू के पीके जयसवाल, एक्टू के बालगोविंद मंडल, भामसं के कृष्णा चौहान, आरकेएमयू के बैरिस्टर सिंह सहित पीओ एके तिवारी, खान प्रबंधक मनोज कुमार, एसओ सेफ्टी देवनंदन कुमार, सेफ्टी पदाधिकारी आलोक कुमार आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *