एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न कोयला खदानों में वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए समय समय पर खान सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में 22 जून को सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के गोविंदपुर फेस दो ओपन कास्ट परियोजना में क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार निरिक्षण के क्रम में सुरक्षा से संबंधित बहुत सारी कमियां पाई गई। निरीक्षण पश्चात महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र एवं परियोजना पदाधिकारी गोविंदपुर फेस 2 के साथ बैठक की गई। जिसमें जो भी सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं को क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई थी, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रबंधन के द्वारा आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण में उपस्थित सदस्यों में क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी के. के. झा, क्षेत्रीय सचिव इनमौसा बैजनाथ नायक के अलावा बैरिस्टर सिंह, निजाम अंसारी, सचिन कुमार, बीके झा, टिकेत महतो, पीके जयसवाल, बाल गोविंद मंडल, आदि।
नागेश्वर करमाली, इम्तियाज खान तथा गोविंदपुर परियोजना फेस टू से मनोज कुमार खान प्रबंधक, आलोक कुमार सुरक्षा पदाधिकारी, मनोज कुमार रजक, विवेकानंद शर्मा, धनेश्वर पासवान इत्यादि शामिल थे।
159 total views, 1 views today