डीजीएमएस के निर्देश पर निरीक्षक दल द्वारा मेघाहातुबुरु खदान का निरीक्षण

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। खान सुरक्षा निदेशालय चाईबासा रीजन के निर्देशानुसार 61वां वार्षिक मेटलिफरस खान सुरक्षा सप्ताह के तहत मेघाहातुबुरु खदान का निरीक्षण निरीक्षक दल ने किया। दल का नेतृत्व कंवेनर महाप्रबंधक दीपक प्रकाश (गुआ लौह अयस्क खान) कर रहे थे।

दल में साहाब अनवर एवं सिद्धांत शेखर (टाटा स्टील, नोवामुंडी), जीके नायक (सेल, मेघाहातुबुरु), अमला शंकर चटर्जी (टाटा स्टील, कालीमाटी लौह अयस्क खदान), राकेश कुमार नंदकोलियार (गुआ खदान), रथिन विश्वास (सेल, किरीबुरु खदान) शामिल थे।

कार्यक्रम का थीम थिंक, टॉक एंड प्रैक्टिस सेफ्टी था। खदान का निरीक्षण से पहले मेघाहातुबुरु खदान में स्थित सुरक्षा माता की पूजा सभी अधिकारियों ने की। इस अवसर पर कनवेनर दीपक प्रकाश ने कहा कि कंपनी चलाने में बहुत खर्च के अलावा सुरक्षा भी अत्यन्त जरुरी है। सेफ्टी पर अगर हम अधिक ध्यान देंगे तो हमें काफी लाभ मिलेगा।

गंभीरता से काम किया जाये तो शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने हेतु अनुभव काफी जरुरी होता है। कार्यस्थल पर सावधानी से कार्य करते हुये शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

टाटा स्टील, नोवामुंडी के अधिकारी साहाब अनवर ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यह निरीक्षण हम सभी को लाभ देगा। कहा कि सुरक्षा के प्रति कामगारों को जागरुक करने के लिये हर वर्ष ऐसा आयोजन किया जाता है। शून्य दुर्घटना के बजाय शून्य नुकसान की ओर आगे बढे़ं, ताकि फस्ट एड की आवश्यकता भी नहीं पडे़। मेघाहातुबुरु खदान ने इस बार शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त किया है।

स्वागत भाषण में मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कहा कि खदान में सुरक्षित तरीके से काम करना, सुरक्षा को व्यवहार में लाना, गलत व्यवहार की वजह से असुरक्षित कार्य होता है, जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है। कहा कि टूल्स की पर्याप्त जानकारी व सही इस्तेमाल, सुरक्षा से संबंधित एसओपी का पालन करना जरुरी है। हम सुरक्षित रहेंगे तो खदान व परिवार सुरक्षित व उन्नति की ओर बढे़गा। मंच संचालन सहायक महाप्रबंधक अवधेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दौरान लंबे समय तक दुर्घटना रहित सेलकर्मी का पुरस्कार मुरली आपट, केसी गौंड, माइकल टुटी, ठेका श्रमिकों में बिरसा ओडे़या, सोबन सिंकु, तुराम हेस्सा को मिला। फस्ट एड ट्रेड टेस्ट का पुरस्कार अशोक सिंह, राजेन्द्र मंडल, अमर ज्योति दास, अबरार अहमद, चंदन दास को मिला।

ऑपरेटर ट्रेड टेस्ट का पुरस्कार गोपाल होनहागा (द्वितीय), इंतखाब आलम, दीपक राम, चंदन दास (सभी तृतीय) को मिला। माइनिंग मेट ट्रेड टेस्ट का पुरस्कार राजेन्द्र मंडल (द्वितीय), सत्यजीत साहू (तृतीय) को मिला। बेस्ट सेफ्टी परफॉर्मिंग सेलकर्मी का पुरस्कार मनोज गिरि, महेन्द्र नाथ, मोतीलाल महंता, अमित राउत, सत्यजीत सिंह साहू, सीके सिंह, एस बांकुरा, अखिलेश प्रसाद, संतोष कुमार को मिला।

कार्यक्रम में लंबे समय तक दुर्घटना रहित ठेका श्रमिकों का पुरस्कार दुर्गा पात्रो, प्रभाष पंडा, सौरभ कुमार सिंह, राजा ठाकुर को दिया गया। इस दौरान महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक एस लकड़ा, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, जीके नायक, सहायक महाप्रबंधक अवधेश कुमार, आर स्वाईं, सरस साहु, डॉ एमएस दास, एयू नायक, डीसी परीदा, मजदूर नेता गुंजन कुमार, अफताब आलम, बीरबल गुड़िया, वीर सिंह मुंडा, धनीराम लकड़ा, सुरेश पान, कांतिलाल पान, कामता प्रसाद आदि दर्जनों मौजूद थे।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *