उपचुनाव में शतप्रतिशत मतदान को लेकर केंद्रों का निरीक्षण व बैठक

मतदान को लेकर केंद्रों का निरीक्षण व बैठक

उपचुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं-उप विकास आयुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव का मतदान आगामी 3 नवंबर को होना तय है। उक्त उपचुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने को लेकर 30 अक्टूबर को बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण सहित बेरमो एवं चंद्रपुरा प्रखंड में वरीय निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित सभी बीएलओ की उपस्थिति में बैठक किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने उपस्थित सभी बीएलओ से कहा कि उपचुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुटकर सभी अपने-अपने कार्यो में लग जाये। ताकि ससमय कार्य पूर्ण हो सके। साथ ही कोविड-19 के एसओपी का पालन करते हुए उपचुनाव सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग सतर्कता बरतते हुए शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए कार्य करेंगे।
उप विकास आयुक्त प्रसाद ने चंद्रपुरा एवं बेरमो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का सत्यापन कर उसकी अंतिम रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे समय से पूर्व मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा सके। जिससे मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाताओं और मतदान कर्मियों के लिए शौचालय, पेयजल, पर्याप्त रौशनी, बैठने आदि सहित दिव्यांग व बुजुर्ग मदाताओं के लिए रैम्प व व्हीलचेयर की व्यवस्था किया जा सके।
कोविड-19 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा निर्देश जारी
वरीय निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है कि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं द्वारा बूथ पर जाने में असमर्थता व्यक्त किए जाने पर घर पर ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ बचे हुए वोटर स्लिप जल्द से जल्द मतदाताओं को उपलब्ध करवा दें, ताकि एक नवंबर से मतदान केंद्र खुला रहेगा एवं 2 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। जबकि आगामी 2 नवंबर को ही मतदान कर्मी बूथ पर पहुंचकर तैयारी में लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर इस बार कर्मियों के ठहरने के लिए क्लस्टर नहीं बनाया जाएगा। मतदान कर्मी सीधा अपने केंद्र पर ही जाकर रुकेंगे। साथ ही कहा कि चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन बीएलओ अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें। मतदाताओं को मतदान के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक के दौरान बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा सुदर्शन मुर्मू, अंचल अधिकारी चंद्रपुरा रामा रविदास, अंचल अधिकारी बेरमो मनोज कुमार, परियोजना पदाधिकारी रुपेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

कार्यालय संवाददाता/

 255 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *