प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के कई स्थलों पर बीते सप्ताह से ही 15वें वित आयोग के मद से हो रही।
निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने संबंधी ‘जगत प्रहरी’ के 25 अक्तूबर के अंक में प्रकाशित समाचार के आलोक में 27 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय के निर्देश पर पंचायत सचिव सह प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप एवं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार ने कार्य स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया। टीम ने संवेदको सहित संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि निर्माण की गुणवता में कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं।
जानकारी के अनुसार वार्ड 2 में हो रहे ढक्कन युक्त नाली निर्माण के दौरान नीचे बिछाए गये टुकड़े ईंट को पूर्व में ही हटा दिया गया था, जबकि वार्ड 7 के हद में नूरीनगर में नाली निर्माण में नीचे बिछाए गये टुकड़े ईंट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया।
वार्ड एक के गडिया पिंड में पीसीसी पथ के लिए बिछाये गए ईंट को असमतल पाया गया। वहां उपयोग के लिए रखे गए खराब ईंट को हटवाने की बात कही गयी, जबकि उस वार्ड का कोई उपस्थित नही था।
जांच के दौरान दामोदर स्वरूप, गौरीनाथ कपरदार के अलावे भारतीय सूचना अधिकार रक्षामंच के अमित मिश्रा, ललन सोनी, हिमाचल मिश्रा, अजीत रविदास, सुरेश रविदास, रंजित घासी, रियाज अहमद, एनायत हुसैन, जुगल रजवार, आले नवी अंसारी आदि कई गणमान्य मौजूद थे।
464 total views, 1 views today