ऐसे आयोजनो से एकता, भाईचारा के संदेश को बल मिलेगा-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पवित्र रमजान मुबारक के मौके पर इंसाफ मंच, आइसा, इनौस के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर शहर के मवेशी अस्पताल के समीप 9 अप्रैल की संध्या दावत- ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार, बुद्धिजीवी, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता समेत गणमान्य रहिवासी शामिल होकर हिंदू- मुस्लिम एकता, भाईचारा को और मजबूत बनाने का संदेश दिया।
मौके पर कलमकार संजीव तरूण, राजकुमार राय, कैशर खान, मृत्युंजय पंडित समेत आइसा के लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, इनौस के मनोज शर्मा, मनोज सिंह, भाकपा माले के प्रो. उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, मो. सगीर, मनीषा कुमारी, मो. अलाउद्दीन, रविरंजन कुमार, मो. फरमान, मो. लाल, उपेंद्र राय, अशोक कुमार, आदि।
लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, मनीषा कुमारी, आर के दूबे, खुर्शीद खैर, मो. तोराब, मो. नौशाद, सुनील कुमार, उदय कुमार, मोहन कुमार, हरि कुमार, जीतेंद्र कुमार, मो. सुहैल, विशाल कुमार आदि शामिल थे।
मौके पर आइसा- इनौस जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से दोनों समुदाय के बीच एकता, भाईचारा का का संबंध और प्रबल होगा।
150 total views, 1 views today