ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में पूछताछ केंद्र बनाया गया है।
व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति सचिव रश्मि अग्रवाल ने 29 मई को बताया कि सर्वोच्च न्यायलय, झारखंड उच्च न्यायालय और बोकारो जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर तेनुघाट न्यायालय परिसर में पूछताछ केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ केंद्र पर कोई भी वकील, मुवक्किल या अन्य कोई पहुंचकर अपने मुकदमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें यहां मुकदमो से संबंधित पूरी जानकारी दी जा सकती है कि उनके मुकदमा में अभी क्या होने वाला है। अभी गवाह पर है या फिर बहस करना है या फिर उपस्थित पर है। सारे मामलों की जानकारी प्राप्त हो सकता है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बोकारो में भी पूछताछ केंद्र खोला गया है, जहां पर आमजन अपने मुकदमों की जानकारी ले रहे हैं। इसी प्रकार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में भी पूछताछ केंद्र बनाया गया है। इसके बनने के बाद किसी भी मुकदमे में आसानी से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है कि अभी वह किस स्टेज पर है। जिससे आगे की कार्रवाई आसानी से की जा सकेगी।
235 total views, 2 views today