प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में स्टाफ रिक्रिएशन क्लब कथारा में 29 जून की संध्या इनमौसा कथारा क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल उपमहासचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
बैठक में कथारा क्षेत्र की समस्याओं की समीक्षा की गई। साथ ही साथ सीसीएल (CCL) प्रबंधन के समक्ष दिए जाने वाले एजेंडा के बारे में चर्चा की गई। अन्य उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों में धोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष जयराम सिंह, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार, क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, कथारा कोलियरी से नफीस अंसारी, आदि।
बालेश्वर महतो, राजेश्वर जाधव, अशोक चौहान, राहुल रंजन, विवेक कुमार, एनके गुप्ता, कृष्णा चौहान, दुलारचंद नायक, अशोक रविदास, रामकुमार गोप, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, रविंद्र टूडू, गणेश मंडल, सुदर्शन यूके, जारंगडीह से रमेश पासवान, गोविंदपुर परियोजना से अरुण कुमार चौधरी, मोहन कुमार रवानी तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today